
Disc Break क्या होता है। , इसको कैसे बनाते है
Disc Break क्या होता है। , इसको कैसे बनाते है।
नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे Disc Break के बारे में अगर आप Disc Break के बारे सब कुछ जानना चाहते है आप इस को पूरा ध्यान से पढ़े।

दोस्तों आपको ऊपर एक Disc Break का diagram दिखाई दे रहा होगा। ये एक साधारण layout है। Disc Break में एक Cast Iron का Disc लगी होती है जिसको हम अपने ब्रेक सिस्टम में wheel hub के साथ जोड़ देते है। और इस ब्रेक mechanism में एक हाउसिंग होती है जिससे हम कैलिपर कहते है। आपको बता दे दोस्तों ये जो कैलिपर होता वो हमारे वेहिकल के स्टेशनरी से कनेक्ट क्र दिया जाता है। जैसे की हम एक्सेल केसिंग वगर जैसे जोड़ दिया जाता है। और दोस्तों इस कैलिपर को २ पार्ट में कास्ट कर देते है। जिसमे दो पिस्टन लगे होते है
disc और Piston के बिच मैं Break पैड लगा होता है। इस कैलिपर में फ्लूइड के अंदर आने और बाहर जाने के के लिए ग्रोव्स होते जो की Entry और Exit करते है। जब Fluid आता है और piston पर जाता है हॉट ब्रेक अप्लाई होता है जिससे लग जाता है। ये काम जैसे हाइड्रोलिक आयल आता है बल लगता है तो Disc रुक जाती है जो पहले घूम रही होती है। अगर हम कैलिपर की बात करे तो ये असेंबली होती है जिसमे Piston और Break Pads लगे होते है। अगर बात कैलिपर की है तो ये जाना जरुरी है की कालकीपर कितने प्रकार के होते है वैसे तो ये दो तरह के होते है पहल होता है Fixed और दूसरा होता है moving कैलिपर। और इसको फ्लोटिंग कैलिपर भी कहा जाता है।
Fixed Caliper:-
अगर हम बात करते है fixed caliper की तो आपको नाम से पता चल रहा होगा की ये fixed है इसमें दो piston का use होता है जो दोनों साइड से फिक्स होता है जो की ये disc को दोनों तरफ से compressed करता है।
Floating Type Caliper:-
इस कैलिपर में एक तरफ flucrum pin लगी होती है। और इसमें एक तरफ piston लगा होता है। जो की एक तरफ से piston force लगता है और दूसरे तरफ से रिएक्शन फाॅर्स लगता है जो की disc के ऊपर लगते है।
Disc break में use होने वाले pistons alluminium या फिर cromium के बने होते है।